देहरादून, मई 15 -- देहरादून। तापमान में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) एफडीए ने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर और ठंडे पेय पदार्थों की गुणवत्ता व भंडारण सुनिश्चित करने को कहा है। कोल्ड ड्रिंक को गरम स्थानों पर रखकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य और खाद्य संरक्षा आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार के निर्देश पर एफडीए की ओर से इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं। विदित है कि राज्य में चारधाम यात्रा मार्ग के साथ ही अनेक पर्यटक स्थलों पर गर्मियों के दौरान बड़ी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक व पैकेज्ड ठंडे पेय पदार्थ बेचे जाते हैं। लेकिन इनके भंडारण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई दुकानदार इन्हें बिना फ्रिज के ही बेच रहे हैं तो कई इनका स्टोरेज धूम में भी कर रहे हैं। ऐसे में यह शीतल पेय पदार्थ ...