महोबा, मई 24 -- चरखारी। संवाददाता करीब दो माह 11 दिन से प्रेमी के साथ रह रही प्रेमिका के बीच शुक्रवार की रात कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमिका ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल कमरे से बाहर फेंक दी। इससे नाराज प्रेमी ने घर के ऊपर बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर तक जब प्रेमी कमरे से बाहर नहीं आया तो प्रेमिका उसे देखने पहुंची। प्रेमी के शव को फांसी पर लटकता देख प्रेमिका ने भी अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कस्बा के चिंतेपुरा निवासी सुरेंद्र कुमार के 20 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र दो माह से अपनी प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया, लेकिन प्रेमिक...