बहराइच, जुलाई 12 -- बाबागंज/ चरदा संवाददाता। चरदा के तकिया गांव में शनिवार शाम कोल्ड ड्रिंक पीकर पैसा न दिए जाने के विवाद में युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। हालांकि युवक को चरदा सीएचसी से मेडिकल कॉलेज लाया गया था लेकिन यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्याधन न दिए जाने पर कहासुनी हुई। युवक ने गाली गलौज की। नगर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मार्च्युरी में रखवाया है। रूपईडीहा थाने के चरदा के मजरे तकिया गांव में तकिया निवासी रामजी(30) पुत्र कैलाश ने एक दुकान पर शनिवार शाम नशे की हालत में कोल्ड ड्रिंक ली। कोल्ड ड्रिंक पीकर वह बिना धन दिए जाने लगा। तो कहासुनी पर रामजी ने गाली गलौज की। जिसके चलते मामले ने मारपीट का रूप ले लिया। हमलावरों ने रामजी पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई ।जिसके चलते वह गंभीर रू...