हापुड़, अप्रैल 19 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन में शुक्रवार की शाम को कोल्ड ड्रिंक के रुपये को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। वहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरातस में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं गांव में तनाव को देखकर पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार गांव सिरोधन में शुक्रवार की शाम को गांव निवासी नितिन बाटा व रियान में कोल्ड ड्रिंक के रुपये को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद अन्य लोगों ने दोनों को समझाकर वापस घर भेज दिया। इसके बाद रियान पक्ष के लोग और नितिन बाटा पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। जिसमें नितिन बाटा, अलतमश और रियान घायल हो गए। रियान पक्ष क...