लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ। साइबर क्राइम थाने में व्यापारी ने कोल्ड ड्रिंक कम्पनी की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर 12 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। गढ़ी कनौरा निवासी रामजी अवस्थी ने कैम्पा कोला कम्पनी की डीलरशिप के लिए इंटरनेट पर सर्च किया था। इस दौरान उन्हें एक नम्बर मिला। जिस पर कॉल मिलाने पर रामजी की बात सीआरएम सचिन राना से हुई। आरोपित ने ई-मेल पर कुछ दस्तावेज मंगाए। इसके बाद रिलेशनशिप मैनेजर निशा ने रामजी अवस्थी को कॉल मिलाई। आरोपितें ने फर्म का नाम इस्तेमाल करते हुए खाते में करीब 12 लाख 50 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद भी डीलरशिप नहीं मिली। संदेह होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...