मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर में कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर अमर कुमार के घर में चोरी हो गई। ताला तोड़कर चोरों ने घर से पांच लाख रुपये नकद और सात लाख रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। अमर ने इस संबंध में अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। घर के सीसीटीवी में एक संदिग्ध दिखा है। अमर ने पुलिस को बताया है कि वे लोग 28 जुलाई की शाम करीब सात बजे सपरिवार जूरन छपरा स्थित ससुराल गए हुए। 29 जुलाई की सुबह छह बजे कॉल आई कि घर में चोरी हो गई है। जब पहुंचे तो देखा कि बालकनी का गेट खुला हुआ है। चोरों ने घर के अंदर अलमारी और अन्य पेटी-बक्सा खोलकर सारा सामान फर्श पर बिखेर दिया था। गहने और रुपये गायब थे। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर एसआई पुरुषोत्तम यादव को...