मोतिहारी, जून 18 -- संग्रामपुर, निसं। थाना क्षेत्र के बरियरिया पम्प के समीप दुकानदार द्वारा ग्राहक से कोल्ड ड्रक्सिं पीने के बाद पैसे कम देने के विवाद में ग्राहक और दुकानदार में मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी। बरियरिया गांव निवासी दुकानदार नितेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि वह अपने दुकान पर कोल्ड ड्रक्सिं ,पानी व बस्किुट बेचता है। एक व्यक्ति उससे कोल्ड ड्रक्सिं मांगा जिसकी वह पूरी कीमत नहीं दे रहा था।इसी बात को लेकर कुछ कहा सुनी हुई फिर अगले दिन सुबह अनीश कुमार ,बबन पटेल सहित सात नामजद व दर्जनों अज्ञात लोग लाठी फट्ठा से लैस होकर दुकान पर पहुंचे । दुकान के अंदर से उसे खींचकर मारपीट की। बक्रिी का तीस हजार रुपया व गले से सोना का हनुमानी छीन कर भाग निकले । जख्मी दुकानदार नितेश कुमार का संग्रामपुर सीएचसी में इलाज किया गया ।...