कटिहार, दिसम्बर 31 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत पूरे सीमांचल में ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मौसम विभाग ने जिले को कोल्ड-डे घोषित किया। दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और घने बादलों व सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों को कंपकंपी में डाल दिया। न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि ठंडी हवाओं की रफ्तार ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, अगले 24 घंटे में रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि दिन के तापमान में करीब 3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि 2 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और ठंड का प्रवाह लगातार जारी रहेगा। डॉ. संजय तिवारी की माने तो हर उम्र के लोग ठंड...