दरभंगा, दिसम्बर 22 -- दरभंगा,। जिले में चौथे दिन सोमवार को भी कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। धूप नहीं निकलने के कारण एनएच 27 सहित अन्य सड़कों पर काफी कम संख्या में वाहन चले। ठंड से बचने के लिए लोग दिनभर अलाव के पास बैठे रहे। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण हीटर, गीजर आदि की बिक्री बढ़ गयी है। सोमवार को अधिकतम 20 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुहासे के कारण हवाई सेवा पर भी असर पड़ रहा है। सोमवार को दिल्ली और मुम्बई की फ्लाइट एक घंटे की अधिक देरी से दरभंगा पहुंची। खराब मौसम के कारण कई ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं। नई दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से आठ घंटे विलंब से दरभंगा पहुंची। वहीं, नई दिल्ली से दरभंगा होकर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से तकरीबन सात...