अमरोहा, दिसम्बर 5 -- कोल्ड डायरिया की चपेट में आए नौ माह के मासूम की उपचार के दौरान मुरादाबाद के निजी अस्पताल में मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मासूम बीते दो दिन से बीमार था। बुधवार को उसे शहर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया था। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव रहदरा निवासी हरिओम गौतम के नौ माह के बेटे एलविस को कोल्ड डायरिया हो गया था। परिजन उसे बुधवार शाम उपचार के लिए सीएचसी ले गए थे। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया था। परिजनों ने स्थानीय दो बाल रोग विशेषज्ञों को भी उसे दिखाया लेकिन हायर सेंटर ही रेफर किया गया। परेशान परिजनों ने मासूम को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों क...