महाराजगंज, जनवरी 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सर्द हवा से बढ़ी गलन से लोगों का स्वास्थ्य तेजी से प्रभावित हो रहा है। विशेषकर बुजुर्ग और मासूम कोल्ड डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। रविवार को ट्रॉमा सेंटर/इमरजेंसी में दो बजे तक 29 मरीज पहुंचे थे। इनमें कोल्ड डायरिया के चार और तीन घायल शामिल रहे। प्राथमिक इलाज के बाद पीड़ितों की हालत में सुधार हो रहा था। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें 20 बेड का ट्रॉमा सेंटर/इमरजेंसी वार्ड संचालित है। ट्रॉमा सेंटर में हर रोज करीब करीब 150 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। रविवार को अस्पताल की ओपीडी बंद थी। सिर्फ ट्रॉमा सेंटर में मरीज देखे जा रहे थे। ट्रॉमा सेंटर में दोपहर तक 29 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें सबसे अधिक उल्टी-दस्त से चार पीड़ित शामिल रहे। ...