हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिलेभर के कोल्ड चैन हैण्डलर्स एवं सहायक कोल्ड चैन हैण्डलर्स को दो दिवसीय प्रशिक्षण सीएमओ दफ्तर परिसर में दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ राजीव गुप्ता एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमआई आलम ने की। प्रशिक्षण में वीसीसीएम यूएनडीपी दिनेश सिंह द्वारा वैक्सीन के रखरखाव एवं कोल्ड चैन के सुचारू संचालन के बारे में बताया गया। जनपद कोल्ड चैन से ब्लॉक कोल्ड चैन एवं एएनएम सत्र स्थल तक क्रियाशील बनाये रखने के लिए प्रतिरक्षित किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा डाटा हैण्डलर्स को नियमित टीकाकरण की रिपोर्ट डाटा वैलीडेशन टूल के माध्यम से जांच कर एचएमआईएस पोर्टल पर समय से अंकित करने के लिए निर्देशित किया गया...