बस्ती, जून 13 -- बस्ती, हिटी। शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए लगने वाली वैक्सीन न होने से संकट गहरा गया था। हिन्दुस्तान ने तीन जून को वैक्सीन संबंधित खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद विभाग अलर्ट हुआ। वैक्सीन के लिए भेजी गई डिमांड के अनुसार जिले को 17 हजार वैक्सीन प्राप्त हुई है। जिले में 18 कोल्डचेन प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां से सब सेंटरों को वैक्सीन की सप्लाई की जाती है। 14 प्रकार की बीमारियों से बचाव को बच्चों को नियमित टीकाकरण सत्र में वैक्सीनेशन किया जाता है। दिमागी बुखार के साथ ही डायरिया व अन्य वैक्सीन के साथ ही निमोनिया और पोलियोरोधी वैक्सीन की खुराक बच्चों को दी जाती है। लेकिन, पिछले एक माह से जिले में वैक्सीन नहीं थी। इससे सत्र प्रभावित होने का संकट खड़ा हो गया था। बुधवार और शनिवार के दिन...