हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस, संवाददाता। जिले के स्वास्थ्य विभाग में बीते कुछ सालों में हुए तेल के खेल की जांच का दायरा अब कोल्ड चेन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निकलकर अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच गया है। कोल्ड चेन में लगे वैक्सीन लाने और ले जाने वाले वाहन, जनरेटर के अलावा सीएमओ कार्यालय में लगे जनरेटर में बिजली गुल होने के नाम पर तेल का खेल किए जाने का मामला सामने आया है। अब इस मामला का खुलासा होने पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। सोमवार से जांच कमेटी इस मामले में अपनी जांच शुरू कर देगी। डीजल के खेल में जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। यहीं वजह है कि इन दिनों अंदर खाने कर्मचारियों द्वारा लॉग बुक को दुरुस्त करने का काम तेज कर दिया गया है। कोल्ड चेन के लिए दस साल प...