हाजीपुर, जनवरी 15 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि ठंड से बीमार पशुओं के इलाज को लेकर पशुपालन विभाग सजग है। कोल्ड एक्सपोजर से पशुओं का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। कोल्ड एक्सपोज से बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशु स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है। जिले में पशु चिकित्सालय, स्वास्थ्य जांच शिविरों में अब तक 800 से अधिक पशुओं का इलाज हुआ है। पशुपालकों को शिविर में पशुओं को कोल्ड एक्सपोजर से बचाव के लिए पशु चिकित्सक पालन-पोषण व रोगों से बचाव के लिए जानकारी दे रहे हैं। उफरौल में गुरुवार को पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं का इलाज किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रभावती कुमारी का कहना है कि दिसम्बर और जनवरी तक अब तक 800 पशुओं का इलाज हुआ है। इसमें दिसम्बर में 574 एवं जनवरी में 232 पशुओं का इलाज पशु चिकित्सा सह जागरूकता शिविर, पशु चिक...