मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- सोमनाथ सत्योम, मुजफ्फरपुर। भीषण ठंड के प्रकोप से कोल्ड अटैक के मामले बढ़ गए हैं। इसके शिकार लोगों के हाथ-पैरों तक की नसें सिकुड़ने लगी हैं। एसकेएमसीएच व मॉडल अस्पताल में कोल्ड अटैक के शिकार मरीजों की संख्या में 12-15 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। एक से नौ जनवरी तक ओपीडी में कोल्ड अटैक के 91 मरीज इलाज करा चुके हैं। चिकित्सकों की मानें तो दिन में निकली धूप के कारण इसके मामले अभी कुछ कम भी हुए हैं। अगर दिन में धूप नहीं निकलने का सिलसिला आगे चलता रहा तो कोल्ड अटैक के मरीजों का आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा। डॉ. अमित कुमार, चंदन कुमार, डॉ. बरखा झा, राहुल कश्यप आदि ने बताया कि कोल्ड अटैक के शिकार होने वालों में ज्यादातर कामकाजी महिलाएं, किसान, बाइकर, धोबी, मजदूरों और खुले में काम करने वाले लोग हैं। ठंड से नसों में सिकुड़न होने स...