नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में लोहिया अस्पताल के आसपास स्थित कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप की खेप की तलाशी ली।विभाग ने बताया कि प्रदेश में मेसर्स श्रेसन फार्मास्यूटिकल्स की कफ सिरप की बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी गई है।ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य के नेतृत्व में लोहिया अस्पताल के आस-पास आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की गई। मौर्य ने बताया कि यूपी सरकार ने इस सिरप पर प्रतिबंध लगाया है और सरकारी व निजी संस्थानों को इस दवा की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कफ सिरप के आयात-निर्यात, बिक्री और वितरण पर फिलहाल पूरी तरह से रोक है। विभाग की टीम ने दवा निर्माणशालाओं से सिरप और उसमें प्रयुक्त प्रोपाइलीन ग्लाइकॉल के...