लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगने के बाद पूरे प्रदेश में कफ सिरप की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। जिले में भी ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों, सरकारी अस्पतालों के वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान कफ सिरप के नौ सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिले में कहीं भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप नहीं मिली। औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने बताया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगने के बाद जिले में कई मेडिकल स्टोरों पर जांच की गई। सरकारी अस्पतालों, निजी अस्पतालों के अलावा मेडिकल स्टोर व मेडिकल एजेसियों पर जांच की गई। जिले में कहीं भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप नहीं मिली है। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर यह सिरप मिलती तो इसकी बिक्री बिल्कुल न करें इस पर पूर...