बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं, संवाददाता। शीतलहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोल्डवेव को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए अस्पताल अलर्ट कर दिये हैं। वहीं कोल्डवेव को लकेर व्यवस्थाएं भी कराई गई हैं। जिससे मरीजों को दिक्कत न हो। मरीजों को बेहतर उपचार मिले और दिक्कत न हो। इसलिए हर सरकारी अस्पताल में आला, आक्सीजन, थर्मामीटर रखवाये जायेंगे। वहीं हीटर युक्त वार्ड बनाकर वहां का तापमान भी ठीक किया जायेगा और मरीजों को सर्दी से बचाया जायेगा। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने जनपद के सभी चिकित्सा अधीक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की। एसीएमओ डॉ. जावेद हुसैन, डिप्टी सीएमओ डॉ. राजवीर गंगवार, डिप्टी सीएमओ डॉ. पवन कुमार, एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ. कौशल गुप्ता के साथ सीएमओ ने कोल्डवेव के साथ बैठ...