मुरादाबाद, जनवरी 28 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना निवासी युवक ने फेसबुक पर मझोला क्षेत्र की युवती से दोस्ती कर ली। युवती के साथ मेटल हैंडीक्राफ्ट का काम शुरू किया। अक्तूबर 2022 में कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर आरोपी युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। मोबाइल में उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उसे वायरल करने की धमकी देकर और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी युवक और उसके घर वालों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी जान पहचान सिविल लाइंस के ताड़ीखाना निवासी मनोज से हुई थी। युवती के अनुसार उसने मनोज के साथ 2022 में मेटल हैंडीक्राफ्ट का काम शुरू किया। ऑफिस का क...