मुरादाबाद, अक्टूबर 30 -- नागफनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने बहन के घर लेजाकर युवती को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस करतूत में आरोपी की बहन और उसके घर के चार लोगों ने भी उसका सहयोग किया। बाद में आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक, उसकी बहन और चार अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कटघर थाना क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय पीड़िता ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि करूला के मोती मस्जिद के पास रहने वाले अब्दुल रहमान से उसकी जान पहचान हो गई थी। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उससे दोस्ती कर शादी का झांसा देकर संपर्क बढ़ा लिया था। एक दिन आरोपी ने कहा कि चलो अपनी बहन से मिलवाता हूं वहीं शादी की बात करेंगे। इस...