कन्नौज, जुलाई 16 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के भुलभुलियापुर गांव में कोल्डड्रिंक के रूपये मांगने पर दबंगो ने पिता-पुत्र पर प्राणघातक हमला कर दिया। घायल अवस्था में दोनो को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। भुलभुलियापुर गांव निवासी ऊधन सिंह (65) गांव में ही एक दुकान है। वह कैंसर पीड़ित है। उनकी मदद के लिए उनका पुत्र माखन सिंह (22) भी दुकान पर बैठता है। मंगलवार को गांव के ही कुछ लोग कोल्डड्रिंक खरीदी। बाद में रूपये मांगने पर दबंगो ने पिता-पुत्र के साथ गाली-गलौज की। गाली देने से मना किया, तो दबंगो ने पिता-पुत्र को दुकान से बाहर खींचकर लाठी-डंडो से उनकी जमकर पिटाई कर दी। शोर मचाने पर उक्त दबंग मौके से भाग गए। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने दोनो घायलों को उपचार के मेडिकल कालेज में भर्...