हल्द्वानी, जनवरी 8 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीनियर पुरुष वर्ग की जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को जीएनजी क्रिकेट ग्राउंड पर हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट क्लब और गट्स एन ग्लोरी के बीच मुकाबला हुआ। कोल्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 8 विकेट पर 288 रन बनाए। देवानंद जोशी ने 72, हर्षित सदाना ने 71, विशाल कोहली ने 50 और कार्तिक जोशी ने 47 रनों की पारी खेली। गट्स एन ग्लोरी की ओर से वैभव नेगी ने 3, राघव जोशी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गट्स एन ग्लोरी 33 ओवर में 149 रन पर सिमट गई। आश्विन जोशी ने 50, दिवज्योत कोहली ने 38 रन बनाए। कोल्ट्स के रवि सिंह ने 4, राहुल नेगी ने 3 और कार्तिक जोशी ने 2 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच रवि सिंह को मिला। अंपायर विजय आर्या और शिवम पाण्...