हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-14 जिला लीग में मंगलवार को कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी और डीके स्पोर्ट्स अकादमी ने एकतरफा मुकाबले जीतकर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी। कोल्ट्स ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में जीएनजी अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन 49 ओवर में महज 190 रन पर ढेर हो गई। विहान बवारी (53) और ईशान जोशी (41) ही कुछ योगदान दे सके। कोल्ट्स के वंश रावत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। जवाब में कोल्ट्स ने मात्र 18 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुनाल हलसी (68) और कार्तिक रावत (65) ने आक्रामक अर्धशतक जड़े। कुनाल को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में जीएनजी ग्राउंड पर तन्मय क्रिकेट अकादमी 50 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। हर्षित ...