हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के तहत चल रही अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। इनमें कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी और डीके स्पोर्ट्स अकादमी की टीमों ने जीत दर्ज की। मैचों का शुभारंभ भाजपा नेता महेश शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। पहले मैच में कोल्ट्स क्रिकेट ग्राउंड पर कोल्ट्स अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 258 रन बनाए। कार्तिक रावत (70), वंश रावत (64), अंश पाल (32) और दीक्षांत (24) प्रमुख स्कोरर रहे। जवाब में एकलव्य क्रिकेट अकादमी की टीम 43 ओवर में 174 रन पर सिमट गई। देवांश ने सबसे अधिक 80 रन बनाए। वंश रावत ने 3 विकेट लिए। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए वंश रावत को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरे मैच में जीएनजी ग्राउंड पर डीके स्पोर्ट्स अकादमी ने तन्मय क्र...