हल्द्वानी, नवम्बर 1 -- 148 रन बनाने वाले वंश रावत को मिला मैन ऑफ द मैच हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी ने काठगोदाम स्पोर्ट्स अकादमी को 8 विकेट से पराजित किया। शतकीय पारी खेलने वाले वंश रावत को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। कोल्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंडर-14 स्वर्गीय पूरन चन्द्र बलूटिया मेमोरियल बहु दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे मैच में कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना। काठगोदाम स्पोर्ट्स अकादमी की पहली पारी 114 रनों पर सिमट गई, जिसमें यश अनेरिया ने 46 और विवेक ने 34 रन बनाए। जवाब में कोल्ट्स ने 3 विकेट पर 284 रन बनाकर पारी घोषित की। वंश रावत ने शानदार 148 और कार्तिक रावत ने 81 रन बनाए। दूसरी पारी में काठगोदाम के देवराज ने 82, मेहुल ने 74 और विवेक ने 50 रन बनाकर, 288 रनों पर पारी घोष...