रांची, अगस्त 14 -- मुरहू, प्रतिनिधि। एनएच-75ई स्थित कोलोम्दा पुल के पास गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे 6 वर्षीय अज्ञात बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार, पुल के नीचे रोजाना कई लोग मछली मारने और नहाने आते हैं। घटना के समय कोलोम्दा गांव की एक बच्ची हाथ-पैर धोने आई थी, तभी उसने पत्थर में फंसा बच्चे का शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामदेव यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। आसपास के ग्रामीणों से पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी बच्चे को नहीं पहचान सका। पुलिस अब सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उसकी पहचान कराने में जुटी है। मृतक ने भूरे रंग का टी-शर्ट, पैंट और पैर में सैंडल पहन रखी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी शीतगृह में रखा गया है। पुलिस मामले की जां...