संभल, जून 5 -- समग्र शिक्षा के तहत जिले के पीएम श्री विद्यालयों समेत कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए ईसीसीई एजुकेटर्स की भर्ती की शुरू होगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग तैयारियां शुरू करते हुए प्रक्रिया में जुट गया है। एक ओर जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं भर्ती पूरी होने से विभाग की मुश्किलें भी दूर होंगी। बुधवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के तहत परिषदीय विद्यालयों में बनीं आंगनबाड़ी केंद्रों समेत पीएमश्री विद्यालयों व लर्निग वाई डूइंग के तहत तीन से छह साल के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती की जाएगी। नियुक्त किए गए ईसीसीई एजुकेटर बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करने का का...