सिमडेगा, जून 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार के माध्यम से डीसी ने आमजनों से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनी। जनता दरबार के दौरान कई फरियादियों ने व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याएं रखीं। इनमें अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने, जमीन विवाद, रैयती जमीन का दाखिल-खारिज, अनुकम्पा पर नियुक्ति, सड़क निर्माण, विद्युत कनेक्शन की समस्या, रोजगार उपलब्ध कराना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ, विद्यालय भवन मरम्मत, होमगार्ड नियुक्ति एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन से संबंधित मुद्दे शामिल थे। डीसी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों और प्रखंड कार्यालयों को त्वरित जांच कर समयबद्ध समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने स्...