सिमडेगा, जून 29 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नवाटोली आम बगीचा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। बताया गया कि अलेक्स डुंगडुंग और प्रवीण टेटे शुक्रवार की देर शाम रथ मेला देखकर अपनी बाईक से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में मुख्य पथ के किनारे गडडा होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे दोनों सड़ पर गिर गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...