सिमडेगा, सितम्बर 13 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कंजोगा मौजा क्षेत्र के पत्थर खनन क्षेत्र में इन दिनों सरकार के निर्देशों नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन जारी है। और प्रतिदिन ट्रैक्टर एवं हाईवे से अवध खनन करके तोड़े गए पत्थरों को पत्थर का तस्करों के द्वारा उंचे दामों में बेचा जा रहा है। अवैध खनन के कारण पर्यावरण में बुरा प्रभाव हो रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार को राजस्व की क्षति पहुंच रही है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर वे लोग इस अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो उन्हें अवैध पत्थर खनन करने वाले लोग डरा धमका कर चुप करा देते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया की अहले सुबह से ही पत्थर तोड़ने का कार्य जारी हो जाता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...