सिमडेगा, फरवरी 16 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। झामुमो जिला संयोजक मंडली ने रविवार को प्रखंड मुख्‍यालय में सदस्‍यता अभियान चलाया। मौके पर काफी संख्‍या में स्‍थानीय ग्रामीणों एवं कई पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का सदस्‍यता ग्रहण किया। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को जिला संयोजक मंडली प्रमुख अनिल कांडुलना, संयोजक सदस्य मो सफीक खान ने पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्‍वागत किया। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्य से प्रभावित होकर झामुमो में शामिल होने की बात कही। झामुमो नेताओं ने भी पार्टी में शामिल होने वाले लोगों के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि 28 फरवरी तक पार्टी द्वारा एक लाख नए सदस्‍य बनाए जाएंगे। मौके पर नारायण मांझी, फूलकुमारी समद, केन्द्रीय समिति सदस्य मो शाहिद, फिरोज अली, नोवास केरकेट्टा, रा...