सिमडेगा, अप्रैल 30 -- कोलेबिरा,प्रतिनिधि। प्रखण्ड के लचरागढ़ में बुधवार को जोसफ सोरेंग की अध्यक्षता में कांग्रेस कमिटी पूर्वी मंडल की बैठक हुई। बैठक में पूर्वी मंडल कमिटि का विस्तार करते हुए अध्य्क्ष जोसफ सोरेंग को मंडल अध्यक्ष बनाया गया। वहीं जार्ज कंडुलना एवं सुनील डांग को उपाध्यक्ष, संतोष टोपनो,कुलदीप किंडो,सुनील कुमार सुरीन,राम साहू, ग्रेस जोजो, विश्राम डांग, प्यारा तिर्की, सिमोन बडिंग एवं मेरी क्लारा डुंगडुंग को महासचिव बनाया गया। बैठक में 6 मई को होने वाले विशाल संविधान बचाओ रैली पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखण्ड पर्यवेक्षक नॉमिता बा ने भी संगठन मजबुती के संबंध में कई जानकारी दी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...