सिमडेगा, अप्रैल 20 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा कसरत क्लब के युवकों ने रांची में आयोजित स्टेट पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में क्लब के अकरम अहमद, समीर केरकेटटा, सुरज केरकेटटा, प्रभाकर कुमार ने भाग लिया था। जिसमें 93 केजी सबजूनियर ग्रुप में अकरम ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं 83 केजी सब जुनियर ग्रुप में समीर, 105 केजी सब जुनियर ग्रुप में सुरज और 83 केजी जूनियर ग्रुप में सिल्वर पदक जीत कर जिले का मान बढ़ाया है। राहुल कुमार ने बताया कि अकरम का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो मई माह में महाराष्ट्र में होगा। युवकों के प्रदर्शन पर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष श्रीरामपुरी, कुश्ती खिलाड़ी राहुल कुमार आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...