सिमडेगा, जनवरी 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीरामल फाउंडेशन के द्वारा एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा के छात्रों का एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गांधी फेलोशिप की जानकारी और समाज के विकास में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कॉलेज के विभिन्न संकायों के 150 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनुप कुमार गुप्ता, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर संजय प्रसाद और एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सूचित सिन्हा ने गांधी फेलोशिप टीम का स्वागत करते हुए छात्रों को स्वयं के विकास और समाज की उन्नति के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के दौरान, गांधी फेलोशिप के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। साथ ही पीरामल फाउंडेशन द्वारा गठित युवा सेवा सदन के सदस्यों की कार्यशैली और उनके क...