सिमडेगा, जून 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जैक इंटर आर्टस का रिजल्ट गुरुवार को जारी हुआ। आर्टस के रिजल्ट में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारते हुए परमच लहराया। एसएस प्लस टू उवि कोलेबिरा की छात्रा दिव्या कुमारी ने 444 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं संत पियुष रेंगारिह की छात्रा महरुख परवीन ने 438 अंक लाकर सेकंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। इसी तरह संत दोमनिक लचरागढ़ की छात्रा अर्पिता समद थर्ड टॉपर बनीं। अर्पिता ने 429 अंक प्राप्त किया। टॉप टेन में कुल 11 छात्रो ने जगह बनाई। जिसमें छात्राओं की संख्या आठ रही। इधर इंटर ऑटर्स की परीक्षा में सिमडेगा जिला पूरे राज्य मे दुसरे स्थान पर रहा। सभी सफल छात्रों को जिले के विधायक भूषण बाड़ा, विक्सल कोंगाड़ी, सांसद कालीचरण मुंडा, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी ने बधाई दी है।

हि...