नई दिल्ली, मई 27 -- सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने देशभर के विभिन्न उच्च न्यायालयों के 21 जज के तबादले की सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई की अध्यक्षता वाले कोलेजियम ने सोमवार को हुई अपनी बैठक में कई उच्च न्यायालयों के जज के तबादले की सिफारिश करने का फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड एक बयान में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 26 मई, 2025 को हुई अपनी बैठक में विभिन्न उच्च न्यायालयों के जज के तबादले की सिफारिश की है। बयान के अनुसार, कोलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट के वर्तमान जज वी. कामेश्वर राव, बॉम्बे हाईकोर्ट के जज नितिन वासुदेव साम्ब्रे, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज अनिल क्षेत्रपाल, राजस्थान हाईकोर्ट के जज अरुण कुमार मोंगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ओम प्रकाश शुक्ला और विवेक चौधरी को दिल्ली हाईकोर्ट...