नई दिल्ली, अगस्त 25 -- सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने केंद्र से सोमवार को मुंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपुल मनुभाई पंचोली को शीर्ष अदालत के जज के रूप में पदोन्नति करने की सिफारिश की है। न्यायमूर्ति पंचोली, शीर्ष अदालत का जज बनने पर अक्तूबर 2031 में न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बनने की कतार में होंगे। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना शामिल हैं। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, 25 अगस्त 2025 को हुई बैठक में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक अराधे और पटना हाईकोर्ट के मुख्...