रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- रुद्रपुर। मंगलवार को रम्पुरा में अखिल भारतीय युवा कोली समाज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतकबीर मंडल अध्यक्ष ने की। समारोह की शुरुआत पौधरोपण से हुई, इसके बाद केक काटकर मिष्ठान्न वितरण किया गया। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि सीएम धामी का रम्पुरा क्षेत्र से विशेष जुड़ाव है। कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र कोली ने कहा कि धामी देवभूमि के सच्चे बेटे की तरह हर विपदा में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं। सह संयोजक राजकुमार कोली ने युवाओं को मिली नौकरियों को उनकी बड़ी उपलब्धि बताया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नत्थूलाल गुप्ता और युवा नेता रविन्द्र सिंह धामी, कई वार्डों के पार्षद, भाजपा पदाधिकारियों और कोली समाज के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...