रुद्रपुर, जून 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय कोली समाज की रविवार को आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए। वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि कोली समाज के उत्थान के लिए सभी एकजुट हों। नगर निगम सभागार में रविवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्यप ने कहा कि हमें अपनी नई पीढ़ी को शिक्षित करना है, ताकि हमारे बच्चों को सरकारी एवं अच्छी नौकरियां मिल सकें। उन्होंने कहा कि अगर समाज मजबूत होगा तो राजनीतिक पार्टियां भी हमें प्रतिनिधित्व देंगी। हम जनप्रतिनिधि बनकर भी समाज की सेवा कर सकते हैं। कहा कि रुद्रपुर में कोली भवन के लिए भूमि आवंटित करने को प्रदेश सरकार से बात करेंगे। बैठक में प्रदेश संगठन की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने...