विकासनगर, जून 27 -- गुरुवार देर रात दिल्ली से नेरवा की तरफ जा रहा ट्रक कोटी से पहले कोलिया खड्ड के पास स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को विकासनगर उप जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक और दोनों घायल हिमाचल प्रदेश के नेरवा के निवासी हैं। वह दिल्ली से टमाटर बेचकर वापस नेरवा जा रहे थे। कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे स्थानीय निवासियों ने सूचना दी कि कोटी से पहले कोलिया खड्ड में एक ट्रक खाई में गिर गया है। जिसमें तीन लोग सवार थे। बताया कि सूचना पर तत्काल थाना कालसी पुलिस मौके पर पहुंची व एसडीआरएफ को भी सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय निवासिय...