देवघर, सितम्बर 16 -- चितरा। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय अवस्थित सभागार में सोमवार को क्षेत्रीय त्रि-पक्षीय सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण व उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईएसओ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कॉरपोरेट सेफ्टी बोर्ड और एरिया सेफ्टी बोर्ड के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को श्रीफल और शॉल प्रदान कर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। उसके बाद क्रमवार एरिया सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने खान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, खामियों और उन्हें दूर करने के सुझाव साझा किए। इस अवसर पर कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि खनन कार्य में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। खान की सुरक्षा, कर्मियों की सुरक्षा और मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी को सतर्क रहना होगा। हमारा लक्ष्य है कि चितरा क...