देवघर, अप्रैल 29 -- चितरा प्रतिनिधि एसपी माइंस चितरा कोलियरी के गिरजा हाजरी घर के समीप सुरक्षा व स्वास्थ्य विश्व दिवस के अवसर पर सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए कोलियरी अधिकारियों ने कर्मियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी, सुरक्षा प्रबंधक जयकांत चौधरी, कोलियरी सुरक्षा अधिकारी हरकनाथ प्रसाद आदि द्वारा कोल कर्मियों को शपथ दिलाई गई। मौके पर खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विश्व दिवस पर स्वस्थ जीवनशैली के लिए तथा कार्य स्थल पर सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत पालन के लिए शपथ दिलाई गई है। कहा कि नकारात्मक कार्यों को छोड़ना और सकारात्मक विचार को अपनाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। साथ ही सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के साथ साथ बुरी आदतों को परित्याग कर...