देवघर, मई 20 -- चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी में मजदूर हित में कार्यरत ट्रेड यूनियन, कोलियरी मजदूर कांग्रेस चितरा शाखा का सोमवार को यूनियन के महासचिव सह जेबीसीसीआई सदस्य एस के पांडेय की मौजूदगी में पुनर्गठन किया गया। मौके पर सर्वसम्मति से एक बार फिर ईसीएल कर्मी अरुण पांडेय को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। वहीं राजेश राय को सचिव पद के लिए मनोनीत किया गया। साथ ही नए सदस्यों में ईसीएल कर्मी सचिन राय को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं कोलियरी डिस्पेंसरी में कार्यरत सोनाली शरण भारती, गार्गी सरखेल, माइनिंग सरदार, रोहित गौतम व विकास कुमार यादव को संयुक्त सचिव का पदभार सौंपा गया। सामाजिक कार्यकता ललित नारायण मिश्रा को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया। इसके साथ ही गणेश राय व किंकर दास को आयोजन सचिव बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य म...