धनबाद, मई 6 -- बाघमारा। बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर के बंद पड़े आउटसोर्सिंग खदान में बनाए गए अवैध मुंहाने की भराई सोमवार को कोलियरी प्रबंधन ने कराया। सुरेंद्र मार्केट के पीछे स्थित उक्त खदान के बगल में अवैध धंधेबाजों द्वारा खदान का मुंहाना खोल कर अवैध खनन किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व स्थानीय कोयला के अवैध धंधेबाजों द्वारा उक्त खदान के मुंहाने को खोलकर कोयला खनन का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। इधर प्रबंधन द्वारा की गई कारवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर उपस्थित कोलियरी पीओ विजय कुमार ने बताया कि प्रबंधन को सूचना मिली थी। उक्त स्थल से कीमती कोयले का खनन कर निकाला जा रहा है। इसी आलोक में उक्त अवैध मुंहाने को चिन्हित कर भराई की जा रही है। मौके पर कोलियरी प्रबंधक नारायण हांसदा, सुपर...