देवघर, दिसम्बर 6 -- चितरा कोलियरी के श्रमिक संगठन समूह संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा शुक्रवार को कोलियरी एरिया कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग के माध्यम विरोध मार्च एवं कोलियरी बचाओ आंदोलन के तहत आठ सूत्री मांगों को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह संयुक्त मोर्चा के संयोजक शशांक शेखर भोक्ता की अगुवाई में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। आठ सूत्री मांगों में मुख्य रूप से चार श्रम कानून रद्द करने, सभी कोयला कर्मियों को पूर्व की तरह ओटी संडे नियमित देने, लंबित प्रोन्नति देने, कोलियरी डिस्पेंसरी में स्वास्थ व्यवस्था दुरुस्त करने, डीएवी में बस सेवा चालू करने एवं कोलियरी में कार्य प्रणाली में सुधार सहित अन्य मांगें शामिल है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कोलियरी कामगारों को अपना अधिकार पाने के लिए सं...