देवघर, अगस्त 1 -- चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी में एक भावनात्मक माहौल के बीच प्रबंधक समेत चार कोयला कर्मी सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में कोलियरी प्रबंधन द्वारा एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को न केवल माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, बल्कि उन्हें स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, कार्मिक प्रबंधक टीके मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक (पीसीडी) अनुपम दत्ता, क्षेत्रीय अभियंता (सिविल) अभिजीत दास, खनन प्रबंधक उपेंद्र प्रसाद एवं क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जयकांत चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। महाप्रबंधक एके आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि कोल इंडिया के नियमों के अनुसार ...