देवघर, मई 5 -- चितरा। कोलियरी क्षेत्र के मंजूरगिला, परवलाडंगाल और नवाडीह गांवों में सूर्याहु महापर्व बड़े ही श्रद्धा, विश्वास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा। ग्रामीणों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर की आराधना की और सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। पर्व को लेकर श्रद्धालु एक सप्ताह पूर्व से ही शुद्ध और सात्विक भोजन का सेवन प्रारंभ कर देते हैं। पूरे आयोजन के दौरान सफाई और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। शनिवार को श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सभी ने भक्ति भाव से भाग लिया। रविवार को मंजूरगिला गांव में पंडित भीम मिश्रा, सिंकू तिवारी और सरोज तिवारी ने सूर्य पूजा संपन्न कराई। वहीं परवलाडंगाल में पंडित राजेश झा ने कैलाश रवानी व शांति देवी को सूर्य उपासना की पूरी ...