देवघर, जून 29 -- चितरा। चितरा कोलियरी क्षेत्र शनिवार को आध्यात्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंग में रंगा नजर आया। आदिशक्ति मां दुर्गा के स्वरूप मां विपदतारिणी की पूजा को लेकर क्षेत्र के चितरा के भवानीपुर, आसनबनी, जमुआ, बरजोरी, बरमशोली, मंझलीबाद समेत विभिन्न गांवों में भक्तिमय वातावरण रहा। विशेषकर महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार 13 प्रकार के फूल और फल अर्पित कर मां की आराधना की। व्रत, सोलह शृंगार और पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं की सहभागिता से मंदिर परिसर जीवंत हो उठा। भवानीपुर स्थित मां काली मंदिर में पंडित बबलू पांडेय की अगुवाई में यजमान गुणाधर राय द्वारा विधिवत पूजन कराया गया। मंत्रोच्चार और आरती के बीच भक्तों ने मां विपदतारिणी से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। पूजन उपरांत महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर ...