गिरडीह, सितम्बर 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत सब स्टेशन परिसर में शुक्रवार को सीसीएल अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से इएडंएम के स्टाफ ऑफिसर एलबी सिंह मौजूद थे। बैठक के दौरान कोलियरी क्षेत्र में निरंतर चोरी की घटना पर चिंता जताई गई। इस मौके पर एल बी सिंह ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है। आये दिन चोरों द्वारा बिजली उपकरण व पेयजल उपकरण की चोरी की जा रही है। इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन उपकरणों की चोरी होने से बिजली और पेयजल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने इस समस्या पर रोक लगाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। बैठक में कहा गया कि चालू लाइन में चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की जाती ह...